दिनांक 26.03.23 को थाना चिन्नोनी पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम डबोखरी का विगत 06 वर्ष फरार स्थाई वारंटी वारदत कि नियत से अवैध हथियार के साथ चिन्नोनी तरफ आया है। मुखविर सूचना पर कार्यवाही करते हुये चिन्नोनी पुलिस द्वारा थाना चिन्नोनी के अप.क्र. 74 /2009 धारा 379 ताहि में फरार आरोपी को मय अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा राउण्ड के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना चिन्नोनी में अप.क्र. 44/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है साथ ही फरारी स्थाई वारंट में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सबलगढ व थान निरार में भी अपराध दर्ज है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।

उक्त कार्यवाही में चिन्नोनी थाना प्रभारी उनि अविनाश सिंह राठौड, सउनि धीरज सिहं, आर.गौरव जाट,आर.परीक्षित जादौन,आर.अर्जुन गुर्जर,आर.हरेन्द्र तोमर, आर. चालक बिजेन्द्र गुर्जर, की सराहनीय भूमिका रही ।