दिनांक 26/03/23 को थाना टेंटरा पुलिस व्दारा वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर से ग्राम बावडीपूरा बिजली घर के पास से एक व्यक्ति हाथ का बना देशी कट्टा 315 बोर मय जिन्दा राउण्ड लिये घूमते हुये मिला । उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध कट्टार 315 बोर मय जिन्दा राउण्ड को पुलिस कब्जे लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सवलगढ पेश किया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि0 धर्मेन्द्र मालवीय, सउनि अशोक कुमार शर्मा, सउनि अशोक कुमार मीणा, प्र0आर0 सुग्रीव रावत, प्र0आर0 महेन्द्र सिह तोमर, आर0 प्रकाश, आर0 प्रदीप शर्मा,आर0अमित, आर0 नंदकिशोर, आर0चा0 लोकेश राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
