आज दिनांक 02.03.23 को उनि डीएस गौर को ग्राम मामचोन में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग सवलगढ तरफ से नहर के रास्ते होकर एक स्कार्पियो गाडी में अवैध शराब भरकर पहाडगढ तरफ आ रहे है पहाड़गढ़ पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मामचोन नहर की पुलिया से एक स्कार्पियो गाडी को रोका तो उसमें बैठे चार लोग भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा व गाडी को चैक किया तो स्कार्पियो गाड़ी की पिछली सीट पर 7 पेटी देशी मशाला मदिरा व एक पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 8 पेटी मदिरा मात्रा 72 बल्क लीटर की मिले उक्त चारो आरोपियो से 72 लीटर मदिरा कीमती 39500 रुपये व एक स्कार्पियो गाडी कीमती 10 लाख कुल कीमती 1039500 रूपये के जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो के खिलाफ थाना पहाडगढ पर अपराध क्रमांक 40/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ उनि. डीएस गौर,प्रआर.पुष्पेन्द्र सिंह जादौन,प्रआर.देवेन्द्र सिंह,प्रआर. श्रीधर रावत,प्र.आर.देवेन्द्र सिंह,आर.प्रदीप जाट,आर. सुमित भदौरिया,आर.राजेश,आर.विजय जाट,आर. लोकेन्द्र प्रआर.चालक रामजीलाल की सराहनीय भूमिका रही।
