दिनांक 26.03,23 को रॉक की पुलिया पर वाहन चैकिंग का पोइंट लगाकर अवैध आर्म्स की सघन चैकिंग की जा रही थी दौराने वाहन चैकिंग एक व्यक्ति रॉक की पुलिया से पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तो वह अपने पैंट के नीचे एक 315 बोर का कट्टा हाथ का बना खुसे मिला जिसके चैंबर को खोलकर चैक किया तो उसमें एक जिंदा राउंड मिला। आरोपी के पास अवैध कट्टा रखने का लायसेंस न होने से समक्ष पंचान कट्टा व राउंड की जस कर पुलिस कब्जे लिया व आरोपी के विरुद्ध धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ उनि धर्मेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. 280 श्रीधर रावत, प्रआर.देवेन्द्र सिंह, आर.प्रदीप जाट, आर.राजेश, आर.भमरसिंह,आर.अर्जुन जाट, आर.रछपाल व प्रआर.रामजीलाल की सराहनीय भूमिका रही।