जिले में चलाए जा रहे अवैध हथियार व अवैध मादक पदार्थ के अभियान के निर्देशानुसार थाना मातावसैया पुलिस व्दारा वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध रुप से 315 बोर का कटटा व राउन्ड रखे मिला जिसको गिर0 कर अपराध कामय किया गया है।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी के0के0 सिंह, सउनि योगेन्द्र सिंह भदौरिया प्र.आर. शिवसिह, आर.वीरसिंह,आर.शैलेन्द्र सिंह,आर.रवि धाकरे, आर.अंकेश भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।
