दिनांक 05.03.2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम रुनघान जागीर के पास से एक आदतन अपराधी को अवैध 315 बोर देशी कट्टा मय 315 बोर जिण्डा राउण्ड को जप्त कर आरोपी धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी थाना रामपुरकलाँ कार्य. प्रआर.हरिओम यादव एवं आर.शिवशंकर रावत,आर.रामकुमार मीणा, आर. वीरु जाट की सराहनीय भूमिका रही ।
