कुल मशरुका दस लाख रुपये।
दिनांक 27.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर से गोल्हारी सैमना रोड पर चैकिंग लगाकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए अवैध पत्थर (खण्डा) से भरा हुआ सिल्वर रंग के ट्रैक्टर को मय ट्रॉली आरोपी ट्रैक्टर चालक के कब्जे से जप्त कर अपराध क्रमांक 42/2023 धारा 379,414 भादवि एवं 4, 21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 तथा धारा 18 (1) मध्य प्रदेश खनिज ( अबैध खनन/ परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम) अधिनियम 2006 पंजीबद्ध कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी थाना रामपुरकलाँ, प्रआर.हरिओम यादव,प्रआर.ब्रजेश पाल,आर.धर्मवीर सिंह,आर.मोहम्मद अरबाज,आर.वीरु जाट,आर.चालक अनिल पावक की सराहनीय भूमिका रही ।
