दिनांक 04.03.2023 को वृत्त 5 रामपुरकलाँ के नायब तहसीलदार महोदय श्री प्रदीप केन द्वारा मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्वराज ट्रैक्टर अवैध रेत से भरी हुई ट्रॉली के आ रहा है, सूचना की तश्दीक हेतु गैतन वाली गली रामपुर पहुँचा घेराबन्दी कर स्वराज ट्रैक्टर नीले रंग का मय अवैध रेत से भरी हुई ट्रॉली के जप्त कर अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 379,414 भादवि एवं 4, 21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 तथा धारा 18 (1) मध्य प्रदेश खनिज ( अबैध खनन / परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम) अधिनियम 2006 के अन्तर्गत जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी थाना रामपुरकलाँ आर.रामकुमार मीणा, आर. वीरु जाट की सराहनीय भूमिका रही।
