दिनांक 04/03/23 को थाना सरायछौला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाने के सामनें धौलपुर से मुरैना जानें वाले रोड पर एक ईको क्रमांक एम.पी. 07 सीके 8583 को रोककर चैक किया तो उसमे 18 पैकेट मिल्क केक व मलाई बर्फी करीब 7 क्विटंल भरी होना पाया गया। ड्राइवर व्दारा उक्त माल को डबरा ग्वालियर तरफ ले जाना बताया वाद उक्त ईको गाडी को पकड़कर थाना सुरक्षार्थ रखा गया एवं खाद्य विभाग मुरैना को सूचित कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा थाना सरायछौला पर उपस्थित आनें पर उक्त ईको वाहन में भरे मिल्क केक व मलाई बर्फी की सॅम्पलिंग की कार्यवाही कराई गई।
उक् त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि जयपाल सिह गुर्जर व टीम सउनि गुलाब सिह, आर.लखनप्रताप,आर.दिनेश आर.दिलशाद खां एवं खाद्य सुरक्षाधिकारी धर्मेन्द्र जैन, अनिल परिहार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
